प्रधान मंत्री द्वारा 1मई, 2016 को एक सामाजिक कल्याण योजना "उज्जवला योजना" की शुरुआत की गई।
इस योजना के तहत अबतक 8 करोड़ BPL कार्ड धारी परिवारों की महिलाओं को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिया गया, जिस के लिए ₹80 अरब की राशी विनियोजित की गई थी।
इसके अलावा प्रत्येक लाभार्थियों को ₹1600 की आर्थिक मदद गैस चूल्हा खरीदने के लिए दिया गया।
अधिक जानें------
कैसे उठाएं इस योजना का लाभ?
इस योजना के साथ जुड़ने के लिए निम्न दस्तावेज
आवश्यक हैं --
- BPL राशन कार्ड
- फोटो पहचान पत्र-अधिकृत बीपीएल प्रमाणपत्र (पंचायत प्रधान / नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा अधिकृत)
- आधार कार्ड / मतदाता पहचान पत्र
- एक पासपोर्ट आकार की तस्वीर
ध्यान रखें :
- इस योजना की लाभार्थी केवल महिलाएं ही बन सकती हैं।
- आवेदक महिला बी पी एल कार्ड धारी परिवार से हों ।
- आवेदक के पास उपर्युक्त दस्तावेज हों।
- एक महिला केवल एक ही कनेक्शन ले सकती हैं।
सरकारी वेबसाइट पर पढें
क्या है इस योजना का उद्देश्य?
#1 इस योजना मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में खाना पकाने के लिए उपयोग में आने वाले जीवाश्म ईंधन की जगह एलपीजी के उपयोग को बढ़ावा देना है।
#2 ताकि लकड़ी और सूखे पत्ते के प्रयोग को कम किया जा सके जिसे गांव की महिलाएं इंधन के रूप में इस्तेमाल करती हैं।
#3 इस तरह के ईंधन को जलाने पर इनसे जो धुआं उत्पन्न होता है वो हमारे फेफड़ों के लिए अत्यंत हानिकारक है और इसके कारण कई जानलेवा बीमारी हो सकती है।
इन पर रोक लगाकर हर वर्ष कई महिलाएं जो अस्थमा,तथा अन्य सांस कि बीमारी से ग्रसित हो जाती हैं उन्हें बचाया जा सकता है।
#4 इस प्रकार के ईंधन का उपयोग कम कर वायु प्रदूषण को भी बहुत हद तक रोकना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है।
इस योजना के जरिए प्रधानमंत्री जी ने एक स्वच्छ भारत कि परिकल्पना की थी।
इसके उपलब्धियां और फायदे:
• पूरे भारतवर्ष में कई गरीब परिवारों को मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन बांटा गया।
• लकड़ियों एवं कृषि अपशिष्टों का ईंधन के रूप में इस्तेमाल करना कई सांस एवं फेफड़े संबंधित बीमारियों का प्रमुख स्रोत है जिसे एलपीजी कनेक्शन द्वारा काफी हद तक कम किया गया।
• इससे वातावरण में भी वायु प्रदूषण की स्तर नीचे गिर गई है।
• हमारे देश के ग्रामीण क्षेत्रों के विकाश में इस योजना का एक विशेष योगदान माना जाएगा।
उज्जवला योजना से जुड़ी नई खबरें:
• हाल ही में केंद्रीय बजट 2021 को पेश करते हुए, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 करोड़ अधिक लाभार्थियों को कवर करने के लिए पीएम उज्ज्वला योजना के विस्तार की घोषणा की थी।
• 18 हजार गैस कनेक्शन अगले महीने तक हो जाएंगे रद्द। अगर आपने भी अपने गैस को तीन महीने या अधिक समय से रिफिल नहीं करवाया है तो आपकी भी कनेक्सन रद्द हो सकती है। वापस इस योजना से जुड़ने के लिए आपको कई सरकारी प्रक्रियाओं से होगा गुजरना।
• गैस सिलिंडर की कीमत बढ़ कर हो गई है 815 रुपए लगभग ,खराब कर सकती है गरीबों की बजट।साथ में सब्सिडी में भी हुुई गिरावट।
• 18 हजार गैस कनेक्शन अगले महीने तक हो जाएंगे रद्द। अगर आपने भी अपने गैस को तीन महीने या अधिक समय से रिफिल नहीं करवाया है तो आपकी भी कनेक्सन रद्द हो सकती है। वापस इस योजना से जुड़ने के लिए आपको कई सरकारी प्रक्रियाओं से होगा गुजरना।
• गैस सिलिंडर की कीमत बढ़ कर हो गई है 815 रुपए लगभग ,खराब कर सकती है गरीबों की बजट।साथ में सब्सिडी में भी हुुई गिरावट।
• इस योजना के तहत तीसरे सिलेंडर लेने की अवधि को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है।
×××××××××××××××××××
अगर आपके पास इस लेख से जुड़ी कोई सवाल या सिकायत हो तो आप बेहिचक नीचे कमेंट सेक्शन में लिख सकते हैं।
कृपया आगे साझा करें, हो सकता है यह जानकारी किसी के काम आ जाए।
धन्यवाद
0 Comments